देहली तथा एन सी आर में नवरात्रि एवं दशहरे के उपलक्ष्य में ऑनलाइन प्रवचन संपन्न !
देहली – सनातन संस्था व हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा नवरात्रि तथा दशहरा के उपलक्ष्य में ऑनलाइन प्रवचन का आयोजन किया गया । उपस्थित लोगों को नोएडा के साधक श्री. अरविंद गुप्ता ने नवरात्रि का महत्त्व बताया ।
दशहरे के ऐतिहासिक व आध्यात्मिक महत्त्व के बारे में उपस्थित लोगों का देहली की साधिका कु. टुपुर भट्टाचार्य ने मार्गदर्शन किया । इस समय मानस पूजा भी करवाई गई । मानस पूजा करते समय मन निर्विचार होना, सुगंध आना, देवी के अस्तित्व का भान होना, इस प्रकार की जिज्ञासुओं को अनुभूतियां हुईं ।