(कहती हैं) ‘मुझे हिन्दू होने पर लज्जा आती है !’ – अभिनेत्री स्वरा भास्कर
गुरुग्राम (हरियाणा) में सार्वजनिक स्थान पर, नमाज पठण करते समय भीड द्वारा ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने का प्रकरण !
|
नई दिल्ली – हरियाणा के गुरुग्राम के एक सार्वजनिक स्थान पर शुक्रवार को जब मुसलमान अवैध रूप से नमाज पढ रहे थे, तब भीड ने ‘जय श्रीराम’ की घोषणाएं की । इसका वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो गया है । इस पर ट्वीट करते हुए अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा, ‘मुझे हिन्दू होने पर लज्जा आती है ।’ (ऐसी हिन्दू-विरोधी अभिनेत्रियों की चलचित्रों का अब हिन्दू बहिष्कार करें तथा उन्हें हिन्दू एकता की झलक दिखाएं ! – संपादक ) ‘आपका हिन्दू होना ही हमारे लिए लज्जाजनक है ।’, ‘आप हिन्दू धर्म क्यों नहीं छोडते ?’, इन शब्दों में उनकी आलोचना की गई ।
#Correction | 'When I see some…': Actress #SwaraBhasker defends her 'as a Hindu, I'm ashamed' remark @ReallySwarahttps://t.co/9iGfBszUGq
— Jagran English (@JagranEnglish) October 23, 2021