शेख हसीना ने वर्ष २०१६ में हिन्दुओं पर आक्रमण करने वालों के संचालक (मास्टरमाइंड) को चुनाव में दी थी उम्मीदवारी ! – बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन
इससे हसीना के हिन्दुद्वेषी चेहरे का पता चलता है । उनके शासन में हिन्दुओं की रक्षा होना असंभव ही है । इसे देखते हुए अब भारत को पहल कर कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है !– संपादक
नई दिल्ली – बांग्लादेश में क्या होगा ? क्या बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हिन्दुओं की संपत्ति की तोडफोड करनेवाले जिहादियों पर कार्यवाही कर क्या हिन्दुओं के साथ न्याय करेंगी ? हमें यह नहीं भूलना चाहिए, कि शेख हसीना के दल ने चुनाव लडने के लिए वर्ष २०१६ में नसीरनगर में हिन्दू घरों एवं मंदिरों की तोडफोड करने वालों का सूत्रधार नामित किया था ; ऐसी जानकारी बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर दी है ।
What is going to happen in Bangladesh? Will Hasina bring the jihadists who vandalized Hindu's properties to justice? We must not forget that for contesting elections she has given her party- tickets to the mastermind of vandalizing Nasirnagar Hindu houses & temples in 2016!
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 20, 2021