हम बांगलादेश से घबरा रहे हैं क्या ? – डॉ. सुब्रह्मण्यम् स्वामी का प्रश्न
बांगलादेश में हिन्दुओं पर हुए आक्रमणों का मामला
डॉ. सुब्रह्मण्यम् स्वामी
नई दिल्ली – बांगलादेश में हिन्दुओं के विरोध में हिंसा की बढती घटनाओं के केंद्र की भाजपा सरकार विरोध क्यों नही करती ? हम बांगलादेश से घबराते हैं क्या ? लद्दाख में चीनी अतिक्रमण के डर के बाद हम तालिबान द्वारा अफगानिस्तान अधिकार में लेने के सूत्र पर भी पीछे हटे और उनसे वार्ता की तैयारी दिखाई । अब आगे हम मालदीव से भी डरने वाले हैं क्या ? ऐसा प्रश्न भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ. सुब्रह्मण्यम् स्वामी ने बांगलादेश के हिन्दुओं पर हुए आक्रमणों के मामले पर ट्वीट कर पूछा है ।
India should invade Bangladesh if torture of Hindus does not stop: Subramanian Swamy https://t.co/QlN0H1xUFB via @dna @dna : Warned many years ago
— Subramanian Swamy (@Swamy39) October 17, 2021