बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए जिहादी आक्रमणों के विरुद्ध, बांग्लादेश तथा भारत के १५ राज्यों में आंदोलन !
|
मुंबई – बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए जिहादी आक्रमणों के विरुद्ध, भारत एवं बांग्लादेश के विभिन्न हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने देशव्यापी आंदोलन किया । जिहादी आक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही एवं बांग्लादेश के हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, इन मांगों के लिए बांग्लादेश एवं भारत के नई दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आदि १५ राज्यों के हिन्दुओं ने इससे संबंधित आंदोलन में भाग लिया । साथ ही, इस आंदोलन के अंतर्गत, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विदेश मंत्री एस. जयशंकर को २५ स्थानों पर प्रत्यक्ष मिलकर एवं ११२ स्थानों पर ऑनलाइन पद्धति से निवेदन दिए गए । इन आंदोलनों में हिन्दू जनजागृति समिति सहित संपूर्ण देश के ३७ से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन एवं हिन्दू धर्मभिमानी सम्मिलित थे ।
Thousands of members of Hindu outfits back in India take to the streets to protest against brutality against Hindus by Bangladeshi Islamists: Detailshttps://t.co/ETuAoKh4NG
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 18, 2021
‘ट्विटर’ पर भी हिन्दुओं पर हुए आक्रमण का विरोध !
यह बात दिखाई दी है, कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जिहादियों द्वारा किए गए आक्रमण का ‘ट्विटर’ पर भी व्यापक विरोध हुआ है । इसमें भारत, बांग्लादेश एवं अन्य देशों के हिन्दुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । सहस्त्रों हिन्दुओं द्वारा हैशटैग #SaveBangladeshiHindus के माध्यम से ट्वीट करने के कारण, यह विषय करोडों लोगों तक पहुंच गया ।