हुब्बळ्ळी (कर्नाटक) में हिन्दू को लालच देकर धर्मांतरण करने का प्रयास करनेवाले पादरी के विरुद्ध शिकायत प्रविष्ट !
|
हुब्बळ्ळी (कर्नाटक) – बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने यहां एक चर्च में एक हिन्दू का हो रहा धर्मांतरण रोककर वहां भजन गाया । यह घटना १७ अक्टूबर को हुई । यहां के बैरीदेवरकोप्पा चर्च में यह घटना हुई । इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चर्च के पादरी सोमू अवराधी को बंदी बनाने की मांग की है ।
बजरंग दल के राज्य संयोजक रघु सकलेशपोरा ने बताया कि, ‘पादरी सोमू ने विश्वनाथ नाम के व्यक्ति को लालच देकर धर्मांतरण करने हेतु चर्च लेकर आया था । वह चर्च से सीधे पुलिस थाने पहुंचा और उसने पादरी सोमू और अन्य लोगों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया । उसके उपरांत, हमें इसकी जानकारी मिलने पर हम चर्च में आकर भजन गाने लगे ।’