गाजियाबद (उत्तरप्रदेश) में तंदूरी रोटी को थूक लगाने वाले धर्मांध को हिरासत में लिया !
‘ऐसी विकृति धर्मांधों में कहां से आती है ?’ इसका धर्मनिरपेक्षतावादी और आधुनिकतावादी खोज करेंगे क्या ?– संपादक
गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) – यहां प्रसारित हुए एक वीडियो में तंदूरी रोटी बनाते समय एक व्यक्ति कच्ची तंदूरी पर थूकता है और फिर उसे पकाने के लिए भट्ठी में रखता है, ऐसा दिख रहा है । यह वीडियो देखकर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गाजियाबाद के सिहानीगेट परिसर के चिकन कॉर्नर से तमिझुद्दीन नामक कर्मचारी को हिरासत में लिया । वही रोटी पर थूककर उसे बना रहा था । इसके पहले वीडियो प्रसारित होने पर लोगों ने बवाल किया और ‘किचन कॉर्नर’ पर कार्यवाही की मांग करते हुए प्रदर्शन किया । देश में इसके पहले भी इस प्रकार की अनेक घटनाएं सामने आ चुकी हैं ।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स थूक लगाकर रोटी और नान बना रहा है. #Ghaziabad #ViralVideo #UPPolice https://t.co/9zNNp9MlIm
— Zee News (@ZeeNews) October 17, 2021