श्री दुर्गादेवी पूजा मंडप पर आक्रमण, यह सुनियोजित षडयंत्र ! – बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल
|
ढाका (बांगलादेश) – बांगलादेश में नवरात्रि उत्सव में श्री दुर्गादेवी पूजा मंडपों पर कुछ धर्मांधों ने कथित ईशनिंदा के कारण बताकर आक्रमण किए, साथ ही अन्य स्थानों पर हिन्दुओं के मंदिरों पर भी आक्रमण किए । यह आक्रमण सुनियोजित षडयंत्र थे, ऐसी जानकारी बांगलादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने दी । कोमिला जिले में हुए आक्रमणों को सरकार ने गंभीरता से लिया है । ‘यह आक्रमण बांगलोदेश की धार्मिक भाईचारा को बिगाड़ने का प्रयास है’, ऐसा भी उन्होंने कहा ।
Minister of Home Affairs of Bangladesh Asaduzzaman Khan said the attacks were aimed at destroying the communal harmony in Bangladeshhttps://t.co/BWJpyILO8R
— WION (@WIONews) October 18, 2021
गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने आगे कहा कि,
१. यह घटना केवल कोमिला में नहीं, तो रामू और नासिरनगर में भी हुई । इस प्रकार के आक्रमण करने के पीछे देश में तनाव निर्माण कर अराजकता का वातावरण निर्माण करने का उद्देश्य था ।
२. हमारे देशवासी धर्मांध नहीं हैं । हमने कभी भी यहां पर आतंकवाद का पोषण करने वाला वातावरण निर्माण होने नहीं दिया । हिन्दू, मुसलमान, सिख और अन्य धर्मियों ने एकत्रित आकर आतंकवादी घटनाओं का सामना किया है । यह आक्रमण बांगलादेश में विविध धार्मिक समूहों में फूट डालने का प्रयास है ।