दुर्गापुर (बंगाल) में श्री दुर्गादेवी की मूर्ति का विसर्जन कर वापस लौट रहे भक्तों पर अज्ञातों की ओर से आक्रमण
|
दुर्गापुर (बंगाल) – यहां १६ अक्टूबर की रात श्री दुर्गादेवी की मूर्ति का विसर्जन कर लौट रहे हिन्दचओं पर अज्ञातों ने आक्रमण कर उनके वाहनों की तोड़फोड़ की । इस आक्रमण में कुछ लोग घायल हो गए । इस घटना के बाद वहां तनाव की स्थिति निर्माण हो गई है । पुलिस घटना स्थल पर आकर घायलों को अस्पताल में ले गए । आक्रमण करने वालों को पहचाना नहीं जा सका है । पुलिस ने उनकी खोज के लिए दल बनाए हैं ।