केंद्र सरकार के ‘आयुध निर्माण बोर्ड’ को भंग कर ७ प्रतिष्ठानों का गठन !
नई दिल्ली – आयुध निर्माण बोर्ड को भंग कर दिया गया है । अब इस बोर्ड को ७ प्रतिष्ठानों में विभाजित कर दिया गया है, एक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की। बोर्ड के पास देश के १० राज्यों में ४१ स्थानों पर गोला-बारूद और शस्त्र निर्माणी कारखाने हैं। अब इन सभी को ७ प्रतिष्ठानों में विभाजित किया गया है। इस बोर्ड में करीब ७५,००० कर्मचारी काम कर रहे हैं और उन्हें इन प्रतिष्ठानों में केंद्रीय कर्मचारियों के रूप में बिना किसी को नौकरी से निकाले रखा जाएगा। यह प्रक्रिया अगले २ वर्षों में पूरी कर ली जाएगी।
'Urge these companies to prioritise research and innovation': PM #NarendraModi dedicates 7 new defence firms to nation.https://t.co/dSGIg4PznW
— TIMES NOW (@TimesNow) October 15, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता के उपरांत इस बोर्ड को आधुनिक बनाने की जरूरत है। ऐसा करने में विफल होने के कारणवश सुरक्षात्मक आवश्यकताऒं के लिए अन्य देशों पर निर्भर रहना पडा । मोदी ने निजी प्रतिष्ठानों से इन नए प्रतिष्ठानों के साथ काम करने के लिए आगे आने की भी अपील की है।