रामलीला के पुत्र वियोग के प्रसंग में, राजा दशरथ की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने वास्तव में त्याग दिए प्राण !
बिजनौर (उत्तर प्रदेश) – जिस प्रकार रामायण में पुत्र वियोग के समय व्यथित राजा दशरथ अपने प्राण त्याग देते हैं, वैसा ही प्रस्तुति यहां रामलीला में हुई । जब यहां हसनपुर में रामलीला चल रही थी, तब पुत्र वियोग के प्रसंग में राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे राजेंद्र सिंह ने प्रत्यक्ष ही अपने प्राण त्याग दिए । पहले कुछ समय तक, ‘उन्होंने वास्तविक रूप में प्राण त्याग दिए हैं’, यह ज्ञात नहीं हुआ । घटना के पश्चात, जब उनके साथियों ने उन्हें जगाने का प्रयास किया, तो वे मृत पाए गए । वे गत २० वर्षों से यह भूमिका निभा रहे थे ।
दशरथ की भूमिका निभा रहे राजेंद्र सिंह ने वास्तव में स्टेज पर ही प्राण त्याग दिए #UttarPradesh #RAMLEELA https://t.co/4w9msU8rnn
— AajTak (@aajtak) October 16, 2021