चीन में सरकार के आदेश पर एपल प्रतिष्ठान ने अपने स्टोअर से ‘कुरआन’ एप हटाया !
चीन वहां के मुसलमानों का दमन करता है; परंतु कुल ५२ में से एक भी इस्लामी देश उसका विरोध नहीं करता, इसे ध्यान में लीजिए ! दूसरी ओर भारत में मुसलमानों के साथ मारपीट होने की अफवा भी यदि फैली, तो इन ५२ इस्लामी देशों का प्रतिनिधित्व करनेवाला संगठन तुरंत ही भारत के विरोध में विषवमन करना आरंभ करता है ! भारतीयों की आत्मघाती गांधीगिरी ही इसका कारण है !– संपादक
नई देहली – चीन ने चलितभाष संचों का उत्पादन करनेवाले प्रतिष्ठान ‘एपल’ को उनसे स्टोअर से (‘एपल’ के द्वारा सभी एप्स उपलब्ध करानेवाले ऑनलाइन गंतव्यस्थान से) ‘कुरआन’ एप को हटाने के आदेश दिए हैं । इस आदेश के कारण एपल की ओर से इस एप को हटा दिया गया है । संपूर्ण विश्व के मुसलमानों में ‘कुरआन’ एप प्रसिद्ध है । इस एप को हटाए जाने से पूर्व चीन के १० लाख लोग उसका उपयोग कर रहे थे । विश्व में ३ करोड ५० लाख लोग इस एप का उपयोग कर रहे हैं । चीन के इस निर्णय के कारण अब उसका विरोध भी होने लगा है । ‘मुस्लिम एसोसिएशन ऑफ ब्रिटेन’ ने इसका विरोध किया है ।
On the request of officials, @Apple has deleted Quran Majeed, one of the world's most popular Quran apps from its store, in #China.
The app has nearly 150,000 reviews and is used by millions of Muslims. https://t.co/06hHUXCJuF
— WION (@WIONews) October 16, 2021