दिल्ली पुलिस के दो सिपाही, गुंडों की टोली से संबंध रखने के आरोप में बंदी बनाए गए !
|
नई दिल्ली – रोहिणी सत्र न्यायालय में कुछ दिन पहले एक गुंडे की हत्या के प्रकरण में दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों को बंदी बनाया गया है। दोनों सिपाहियों के जितेंद्र गोगी और लॉरेंस बिश्नोई की टोली के साथ आपराधिक संबंध थे। दोनों को तब बंदी बनाया गया, जब यह पता चला कि उन्होंने संबंधित गुंडे की हत्या में सहायता की थी।
Delhi: Two police constables arrested for helping Gogi ganghttps://t.co/JtvhOX6Flj
— TIMES NOW (@TimesNow) October 16, 2021