‘सेटो टॉयलेट्स एशिया’ कंपनी ने श्री दुर्गादेवी का अपमान करने का विज्ञापन हटाया !
हिन्दू जनजागृति समिति और धर्माभिमानी हिन्दुओं के संगठित होकर विरोध करने का परिणाम
हिन्दुओं, इस विषय में भगवान के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करें ! हिन्दू धर्म के हो रहे अनादर के प्रत्येक मामले के विरोध में वैधानिक मार्ग से आंदोलन करना, यह हमारा धर्मकर्तव्य होकर इसका पालन करने से हमारी साधना भी होने वाली है, यह ध्यान दे !– संपादक
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक
गुरूग्राम (हरियाणा) – यहां के ‘सेटो टॉयलेट्स एशिया’ नाम की कंपनी सेनेटरी वस्तुओं का (स्वास्थ्य अच्छा रखने संबंधित वस्तुएं) उत्पादन कर उनकी बिक्री करती है । इनमें साबुन, सेनेटायजर, हैंड वॉश आदि सम्मिलित हैं । इसका प्रसार करने के लिए इस कंपनी ने एक विज्ञापन बनाकर उसे ट्विटर पर पोस्ट किया था । इस विज्ञापन में श्री दुर्गादेवी दिखाई गई थीं । इसमें उनके हाथ में साबुन, सेनेटायजर आदि वस्तुओं को दिखाया गया था । ‘श्री दुर्गादेवी शस्त्रों द्वारा दुष्टों का नाश करती हैं, उसी प्रकार इन उत्पादनों के द्वारा कीटाणुओं का नाश करती है’, ऐसा संदेश इस विज्ञापन से दिया गया था ।
इस विज्ञापन की जानकारी हिन्दुत्त्वनिष्ठों को मिलने पर उन्होंने इसकी जानकारी हिन्दू जनजागृती समिति को दी । समिति ने सोशल मीडिया के द्वारा इस विषय में जागृत करने वाली पोस्ट प्रसारित कर इस विज्ञापन का वैधानिक मार्ग से विरोध करने का आवाहन किया । धर्माभिमानी हिन्दुओं द्वारा किए गए संगठित विरोध के बाद कुछ ही घंटों में इस कंपनी ने विज्ञापन हटा लिया ।