पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में ईसाई मिशनरी (धर्म प्रचारक) दलित सिखों का बलपूर्वक धर्मांतरण कर रहे हैं ! – शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति 

घर-घर जाकर धर्म परिवर्तन के विरुद्ध प्रचार करेंगे

पूर्वोत्तर भारत का ईसाईकरण करने के पश्चात, अब पश्चिम भारत को ईसाई बहुल बनाने के ईसाई मिशनरियों के इस प्रयास को विफल करने का राज्य के कांग्रेस सरकार एवं केंद्र के भाजपा सरकार को प्रयास करना चाहिए !– संपादक

‘अकाल तख्त’ के जत्थेदार हरप्रीत सिंह

अमृतसर (पंजाब) – हमें पता चला है कि ईसाई मिशनरी विगत कुछ वर्षों से पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में सिखों, विशेषतः दलित सिखों को प्रलोभन देकर, बुद्धिभेद कर तथा बलपूर्वक उनका धर्म परिवर्तन कर रहे हैं, ऐसा ‘अकाल तख्त’ के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने दावा किया है । (सिखोंके ५ तख्तों में से अमृतसर में ‘अकाल तख्त’ एक है । सिखों के प्रमुख प्रवक्ता को ‘जत्थेदार’ कहा जाता है।) ज्ञानी हरप्रीत सिंह एक दलित सिख हैं । सिखों के इस बढते धर्मांतरण की पृष्ठभूमि में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने एक अभियान आरंभ करने का निर्णय किया है । इसके अंतर्गत घर-घर जाकर सिख धर्म का प्रचार-प्रसार करनेवाले धर्म से संबंधित जानकारी की सामग्री वितरित करेंगे । इसके लिए १५० दल बनाए गए हैं ।