शायवे डॉट कॉम’ द्वारा ‘नवरात्रि ब्रा’ का ऑनलाइन विक्रय !
सामाजिक माध्यमों पर आलोचना
|
नई देहली – ‘शायवे डॉट कॉम’ संकेतस्थल (वेबसाइट) ने नवरात्रि के समय ‘नवरात्रि ब्रा’ नाम से महिलाओं के अंतर्वस्त्रों का ऑनलाइन विक्रय आरंभ किया है । इस पर छूट भी दी जा रही है । दो ‘ब्रा’ का क्रय वालों को एक ‘ब्रा’ निःशुल्क दी जा रही है । इससे पूर्व, वेबसाइट ने रक्षाबंधन की पृष्ठभूमि पर भी इसी प्रकार अंतर्वस्त्रों का ऑनलाइन विक्रय किया था । अब इस संदर्भ में सामाजिक माध्यमों पर तीव्र आलोचना हो रही है । ये प्रश्न भी उठाए जा रहे हैं कि, ‘इस प्रकार के अंतर्वस्त्र अन्य धर्मों के संदर्भ में क्यों नहीं विक्रय किए जाते हैं ।’