इंदौर (मध्यप्रदेश) के गरबा कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले ४ मुसलमान युवकों को हिरासत में लिया और छोडा़
हिन्दुओं के धार्मिक कार्यक्रमों में मूर्ति पूजा को नकारने वालों को उपस्थित रहने का क्या अधिकार ? यदि उनको हिन्दुओं के धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागी होना है, तो केवल पुरूष ही क्यों ? मुसलमान युवतियां क्यों नहीं उपस्थित रहतीं ? ऐसे प्रश्न हिन्दुओं के मन में आते हैं !– संपादक
इंदौर (मध्यप्रदेश) – यहां के गांधीनगर में उपस्थित एक निजी विश्वविद्यालय में आयोजित गरबा कार्यक्रम में उपस्थित रहे अदनान शाह, मोहम्मद उमर, अब्दुल कादिर और सैयद साकीब इन ४ मुसलमान युवकों को धारा १५१ के अंतर्गत हिरासत में लिया गया है । बजरंग दल ने इस विषय में पुलिस को शिकायत की थी । इन चारों को (प्रत्येक को) ५० सहस्र रुपए भरने के बाद छोडा़ गया है ।
After objection raised by Bajrang Dal activists, 4 Muslim men were arrested at a 'Garba' event in #Indore https://t.co/kULmTJebLH
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) October 13, 2021
इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि, इन लडकों की कार्यक्रम के समय अन्य कुछ लडकों से बहसाबहसी हुई थी; इसलिए सावधानी के तौर पर इनको हिरासत में लिया गया ।