६३ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त सनातन के साधक श्री. प्रभाकर पिंगळे (आयु ८६ वर्ष) का निधन
हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी के पिता, साथ ही ६३ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त सनातन के साधक श्री. प्रभाकर पिंगळे (आयु ८६ वर्ष) का ३० सितंबर को निधन हुआ । श्री. प्रभाकर पिंगळे मूलत: खामगांव (जिला बुलढाणा) गांव के निवासी थे । वर्तमान में वे ढवळी, फोंडा, गोवा में रहते थे । उनके पश्चात पत्नी कमलिनी, २ पुत्र, बहू, १ विवाहित बेटी, दामाद, १ पोता और ३ पोतियां, ऐसा परिवार है । उनके पुत्र सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी, बहू डॉ. (श्रीमती) मधुवंती पिंगळे, पोती श्रीमती वैदेही गौडा और पोती के पति श्री. गुरुप्रसाद गौडा पूर्णकालीन साधक हैं । सनातन परिवार पिंगळे परिवार के दुःख में सहभागी है ।