बडी मात्रा में सनातन के आध्यात्मिक ग्रंथ खरीदनेवालों की जिले के अंतर्गत प्रविष्टि रखकर उन तक सनातन के नूतन प्रकाशित ग्रंथ पहुंचाने की व्यवस्था करें !
जिलासेवकों को सूचना !
वर्तमान में सनातन के ‘ज्ञानशक्ति प्रसार अभियान’ अंतर्गत सर्वत्र सनातन के ग्रंथों का वितरण किया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत ध्यान में आया कि ग्रंथ खरीदनेवाले कुछ जिज्ञासु अधिक संख्या में ग्रंथ खरीदते हैं । एक ही समय में १० अथवा उससे अधिक ग्रंथ खरीदनेवाले ऐसे जिज्ञासुओं की अलग सूची जिले में बनाएं । साथ ही जब सनातन का कोई नूतन ग्रंथ प्रकाशित हो, तब उन्हें संपर्क कर वह नूतन ग्रंथ दिखाने की व्यवस्था करें । किसी को विषय रुचिकर लगने पर वे नूतन ग्रंथ खरीद सकते हैं ।
अधिक मात्रा में ग्रंथ लेनेवाले जिज्ञासुओं की सूची बनाने की पद्धति केंद्र और जिला दोनों स्तर पर हो । इससे नूतन ग्रंथ प्रकाशित होने के उपरांत केंद्रस्तरीय साधक उन जिज्ञासुओं को संपर्क करेंगे और जिलास्तरीय साधक ‘जिज्ञासुओं तक नूतन ग्रंथ पहुंचा या नहीं’, इसका ब्योरा ले पाएंगे ।