पंजाब में श्री चिंतापूर्णी देवी के विषय में आपत्तिजनक लेख लिखने के कारण सिख संपादक को हिरासत में लेने का पुलिस द्वारा टालमटोल !
|
|
लुधियाना (पंजाब) – हिन्दुओं के देवताओं के विरोध में आपत्तिजनक विधान करने के मामले में यहां के दैनिक ‘रोजाना पहरेदार’ के संपादक जसपाल सिंह हेरा के विरोध में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने शिकायत की; लेकिन पुलिस ने उन्हें अभी तक हिरासत में नहीं लिया । पुलिस ने धार्मिक भावना दुखाने की धारा ‘२९५ अ’ के अन्तर्गत गुनाह प्रविष्ट किया होगा, तो भी हेरा को हिरासत मेंं लेने के लिए टालमटोल कर रहे हैं । इस कारण हिन्दुओं ने प्रदर्शन किए, साथ ही जुलूस निकाल कर रेलवे पुल पर धरना आंदोलन भी किया ।
Shutdown in Jagraon: Hindu groups seek arrest of chief editor of Punjabi daily https://t.co/FbxXlZlGXE
— Hindustan Times (@HindustanTimes) October 11, 2021
१. कुछ दिनों पहले अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने श्री चिंतापूर्णी देवी के मंदिर में जाकर दर्शन लिए । इसपर ‘रोजाना पहरेदार’ के संपादक हेरा द्वारा लिखे लेख में देवी का ‘बेगानी देवी’ (अनजान देवी) ऐसा आपत्तिजनक उल्लेख किया ।
२. हिन्दुओं के प्रदर्शन करने पर उनके समर्थन में सिख संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का घेराव किया । उन्होने संपादक के विरोध में लिखा गया गुनाह वापस लेने की मांग की ।