रतलाम (मध्यप्रदेश) में श्री दुर्गापूजा मंडपों में विहिप की ओर से अन्य धर्मियों के प्रवेश पर प्रतिबंध !
रतलाम (मध्यप्रदेश) – विश्व हिन्दू परिषद ने यहां के श्री दुर्गा पूजा मंडपों में, साथ ही अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में अन्य धर्मियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है । इस विषय के पोस्टर संपूर्ण शहर में लगाए गए हैं ।
गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक! विश्व हिंदू परिषद के नेता ने लगाए बैनरhttps://t.co/3JfUYxrrO9
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) October 11, 2021
१. विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि, अहिन्दू लोग हिन्दुओं की धार्मिक श्रद्धा और पूजा करने की पद्धति का पालन नहीं करते हैं; इसलिए उन्हें मंडप में नहीं आना चाहिए । पिछले कुछ वर्षों से अहिन्दू युवाओं की ओर से समाजविघातक काम किए जा रहे हैं । इसी कारण ही पोस्टर लगाकर अहिन्दुओं को मंडपों में न आने की सूचना दी गई है ।
२. इस पर रतलाम प्रशासन ने ‘इस विषय में अभीतक कोई भी शिकायत हमारे यहां आई नहीं है । हमारे पास शिकायत आने पर हम कार्यवाही करेंगे’, ऐसा कहा है । (शिकायत आने पर प्रशासन कार्यवाही क्यों करेगा ? प्रत्येक धर्म के मानने वालों को उनके धार्मिक कामों में किसने सहभागी होना चाहिए और किसने नहीं , यह तय करने का अधिकार होना ही चाहिए । मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार होते हुए ऐसी कार्यवाही की जाने वाली होगी, तो यह हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं ! – संपादक)