मऊ (उत्तर प्रदेश) में धर्मांतरण के प्रकरण में एक पादरी सहित ५० लोग गिरफ्तार
देश में धर्मांतरण विरोधी कानून न होने के कारण ही ईसाई मिशनरियों को खुली छूट मिल रही है ! – संपादक
मऊ (उत्तर प्रदेश) – पुलिस ने यहां के सहादतपुरा निवासी क्षेत्र के एक घर में धर्मांतरण किए जाने के प्रकरण में ५० लोगों को गिरफ्तार किया है । ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रार्थना के नाम पर हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा था । विगत ५ वर्ष से यहां यह प्रकार चल रहा था । हिन्दू जागरण मंच ने शिकायत प्रविष्ट करने के पश्चात यह कार्यवाही की गई है । गिरफ्तार लोगों में पादरी अब्राहम भी सम्मिलित है ।
बीमारी के इलाज के नाम पर हो रही थी धर्म परिवर्तन की साजिश, पुलिस ने मारा छापा #UP | #UPPolice | #Conversion
डाउनलोड करें ZEE NEWS मोबाइल एप: https://t.co/VAOMdgiMEfhttps://t.co/5mWeoBeXEW
— Zee News (@ZeeNews) October 11, 2021