बागपत (उत्तरप्रदेश) के एक गांव में गाय के शरीर पर ‘७८६’ लिखने से तनाव !
इस्लाम में ७८६ यह आंकडा पवित्र माना जाता है । मुसलमान अल्लाह के नाम के स्थान पर ‘७८६’ यह आंकडा लिखते हैं ।
हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर भड़काने के लिए धर्मांधों की ओर से ऐसे काम किए जाते हैं । इस विषय में धर्मनिरपेक्षतावादी क्यों नही बोलते ?– संपादक
बागपत (उत्तरप्रदेश) – यहां के अंगदपूर-जहौरी गांव में गाय के ऊपर ‘७८६’ का आंकडा लिखने का सामने आने से तनाव निर्माण हो गया । स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि, कुछ धर्मांधों ने २-३ आवारा गायों को पकडकर उनके ऊपर मेंहंदी से ‘७८६’ लिखकर उन्हें छोड दिया ।
इस घटना के कारण हिन्दुओं में रोष निर्माण हो गया । हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए जानबूझकर ऐसा काम करने का आरोप हिन्दुओं ने किया । इस मामले में पुलिस ने बताया कि, गायों के शरीर पर लिखे आंकडे अब पोंछ दिए गए हैं । इस मामले में अभी तक किसी पर भी गुनाह प्रविष्ट नहीं किया गया है; लेकिन संबंधित लोगों की खोज की जा रही है ।