जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में इस्लामिक स्टेट के १८ स्थानों पर एन्.आई.ए. की छापामारी
नई देहली – राष्ट्रीय अन्वेषण विभाग ने (एन्.आई.ए. ने) जम्मू-कश्मीर के १६ स्थानों पर और कर्नाटक के भटकळ में २ स्थानों पर छापामारी की । इसमें इस्लामिक स्टेट के नियतकालिक ‘वॉईस ऑफ हिन्द’ के जुफरी जवाहर दामुडी को गिरफ्तार किया गया । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस की सहायता से यह छापामारी की गई ।
NIA raids at 16 places in J-K in 'ISIS-Voice of Hind', Bathindi IED recovery cases
Read @ANI Story | https://t.co/deVXhRmLxE
#NIA #JammuAndKashmir pic.twitter.com/yQljGy5w0e— ANI Digital (@ani_digital) October 10, 2021
एन्.आई.ए. ने कहा है कि भारत के विविध भागों में कार्यरत इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने ‘वॉईस ऑफ हिन्द’ नियतकालिक के माध्यम से अपना ऑनलाइन नेटवर्क बनाया है । इसमें इस्लामिक स्टेट से संबंधित प्रचारसामग्री प्रसारित कर सदस्यों को भर्ती किया जाता है । अबू हाजीर अल्-बदरी इस्लामिक स्टेट की साइबर युनिट का एक प्रमुख ऑपरेटर है । वह ‘वॉईस ऑफ हिन्द’ के दक्षिण भारतीय भाषाओं में भाषांतर के कार्य में और उसके प्रचार में सम्मिलित है ।