त्योहारों के समय देहली में आक्रमण करने का आतंकवादियों का प्रयास ! – गुप्तचरों की जानकारी
देश में हिन्दू त्योहारों के समय ही जिहादी आतंकवादियों द्वारा आक्रमण करने का प्रयास किया जाता है, जिससे ध्यान में आता है कि, ‘आतंकवादियों का धर्म होता है’ ! ध्यान रखें कि, रमजान, बकरी ईद, मोहर्रम, क्रिसमस, गुड फ्राइडे जैसे त्योहारों के समय कोई भी संकट नहीं होता है !– संपादक
नई देहली – देश की राजधानी नई देहली में हिन्दू त्योहारों के समय जिहादी आतंकवादियों द्वारा आक्रमण किए जाने की गुप्तचरों की गोपनीय जानकारी के आधार पर सतर्कता की चेतावनी दी गई है । पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है । पुलिस की गश्त भी बढा दी गई है ।