(कहते हैं) ‘ताइवान चीन का ही क्षेत्र होने के कारण इस प्रकरण में किसी का भी हस्तक्षेप सहन नहीं किया जाएगा !’- चीन की चेतावनी
यदि चीन इस प्रकार की दादागिरी करेगा, तो संपूर्ण संसार एवं संयुक्त राष्ट्र ने चीन का बहिष्कार करना चाहिए ! – संपादक
बीजिंग (चीन) – ताइवान के मुद्दे पर चीन ने अन्य देशों को चेतावनी दी है । ‘यद्यपि ताइवान स्वयं को एक स्वतंत्र देश कहता है, परंतु यह चीन का ही भूभाग क्षेत्र है । ताइवान के प्रश्न पर दूसरे देशों का हस्तक्षेप सहन नहीं किया जाएगा । हम ताइवान पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए आवश्यकता होने पर सैन्य बल का भी प्रयोग करेंगे, ऐसा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है ।
China’s Xi vows ‘reunification’ with Taiwan, but holds off threatening force https://t.co/gbE1bzY5TY
— CDN Digital (@cebudailynews) October 10, 2021
राष्ट्रपति शी जिनपिंग की यह टिप्पणी अमेरिका के लिए ही धमकी होने की बात की जा रही है । विगत एक वर्ष से ताइवान के सूत्र को लेकर दोनों देशों के मध्य तनाव निर्माण हुआ है । विगत सप्ताह लगभग १५० चीनी लडाकू विमानों ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की थी । तत्पश्चात ताइवान एवं अमेरिका ने चिंता व्यक्त की है । ‘यदि चीन ताइवान पर आक्रमण करता है, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे,’ ऐसी चेतावनी ताइवान ने दी थी ।