कोई हमारी सरकार को कमजोर करने का प्रयत्न न करे ! – संयुक्त राज्य अमेरिका को तालिबान की अप्रत्यक्ष चेतावनी !
तालिबान जैसे नगण्य आतंकी, शक्तिशाली अमेरिका को चेतावनी देते हैं और अमेरिका चुप रहता है! यह तथ्य भारत और भारतीय सेना के शौर्य एवं महत्व को उजागर करता है ! – संपादक
काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान के साथ अच्छे संबंध होने से सभी के लिए अच्छा रहेगा । किसी को भी अफगानिस्तान की वर्तमान सरकार को कमजोर करने का प्रयत्न नहीं करना चाहिए अन्यथा यह संबंधित देश के लोगों के लिए अफगानिस्तान में कई समस्याएं उत्पन्न करेगा, तालिबान ने अप्रत्यक्ष रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका को चेतावनी दी । तालिबान द्वारा देश पर नियंत्रण करने के बाद अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से वापस चले गए । उसके उपरांत पहली बार तालिबान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच ९ अक्टूबर को कतर की राजधानी दोहा में चर्चा हुई उस समय तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने उपरोक्त चेतावनी जारी की । संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा है कि “दोनों देशों के एक दूसरे के साथ अच्छे संबंध होंगे ।”
Taliban leaders hold talks with a US team led by the State Department’s Deputy Special Representative and top USAID humanitarian officialhttps://t.co/UQEb9uJMoQ
— Khaleej Times (@khaleejtimes) October 9, 2021