रामनाथी, गोवा स्थित सनातन आश्रम में ‘सोनोग्राफी’ यंत्र की आवश्यकता !
साधक, शुभचिंतक और धर्मप्रेमियों को धर्मकार्य में सहभागी होने का स्वर्णिम अवसर !
‘रामनाथी, गोवा में सनातन संस्था का मुख्य आश्रम है । इस आश्रम में रहकर अनेक साधक पूर्णकालीन साधना कर रहे हैं । आश्रम के साधकों के लिए विविध चिकित्सा सेवा निःशुल्क उपलब्ध है । कालानुसार अब रोगी-साधकों के लिए ‘सोनोग्राफी’ जांच की सुविधा आवश्यक है । वर्तमान में आश्रम के रोगी-साधकों को ‘सोनोग्राफी’ जांच हेतु ४ कि.मी. अंतर पर स्थित फोंडा शहर अथवा २० कि.मी. अंतर पर स्थित मडगांव शहर में निजी स्थानों पर भेजना पडता है । इसलिए अब रामनाथी आश्रम में ‘सोनोग्राफी जांच यंत्र’ उपलब्ध होना अति आवश्यक है । इस कार्य हेतु ‘कोनिका मिनोल्टा हेल्थकेयर इंडिया प्रायवेट लिमिटेड’ (Konica Minolta Healthcare India Pvt. Ltd.) इस प्रतिष्ठान का ‘एयरोस्कैन बी १ प्रो’ (AeroScan B1 PRO) सोनोग्राफी यंत्र खरीदना उचित है । इस यंत्र का अनुमानित मूल्य लगभग ३ लाख रुपए है । ‘सोनोग्राफी’ यंत्र खरीदने के लिए जो पाठक, शुभचिंतक और धर्मप्रेमी धन के स्वरूप में सहायता कर सकते हैं, वे कृपया निम्न क्रमांक पर संपर्क करें ।
नाम और संपर्क क्रमांक : श्रीमती भाग्यश्री सावंत – 7058885610
संगणकीय पता : sanatan.sanstha2025@gmail.com
पत्रव्यवहार हेतु पता : श्रीमती भाग्यश्री सावंत, द्वारा ‘सनातन आश्रम’, २४/बी, रामनाथी, बांदिवडे, फोंडा, गोवा. पिन – ४०३ ४०१.
कृपया धनादेश ‘सनातन संस्था’ के नाम से प्रदान करें ।’
– श्री. वीरेंद्र मराठे, प्रबंधकीय न्यासी, सनातन संस्था (१.९.२०२१)