काश्मीर में हिन्दुओं पर होने वाले आक्रमणों के पीछे का कारण है अतिक्रमणमुक्त हो रही है हिन्दुओं की संपत्ति !
|
श्रीनगर (जम्मू-काश्मीर) – पिछले ४ दिनों में श्रीनगर में २ हिन्दू और २ सिखों की जिहादी आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद काश्मीर में पुन: तनाव की स्थिति निर्माण हो गई है । गैरमुसलमानों पर हुए आक्रमण के पीछे हिन्दुओं की संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण को मुक्त करने का प्रयास बताया जा रहा है ।
1000s of properties occupied by Muslims being restored to Kashmiri Hindu owners could be one of the reasons for increased attacks in the valleyhttps://t.co/FjSiafZC4s
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 8, 2021
१. वर्ष १९८९ के बाद आतंकवादियों की दहशत के कारण काश्मीर से लाखों हिन्दुओं ने पलायन किया था । उनकी संपत्तियों पर स्थानीय मुसलमानों ने अतिक्रमण किया । अब धारा ३७० रद्द करने के बाद राज्य प्रशासन की ओर से एक वेबसाईट चालू की गई है । इसके अनुसार देश में कहीं भी रह रहे काश्मीरी हिन्दू उनकी अतिक्रमण की गई संपत्ति के विषय में इसपर शिकायत कर सकते हैं । इस शिकायत के आधार पर प्रशासन कार्यवाही कर यह संपत्ति अतिक्रमण मुक्त कर रही है ।
२. जम्मू-काश्मीर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, प्रत्येक जिले में अतिक्रमण की गई संपत्तियां है । सबसे अधिक १ सहस्र शिकायतें अनंतनाग में हैं । एक मामले में ५ एकड से अधिक भूमि छीन ली गई थी । अब इस भूमि को मुक्त किया गया है । अधिकांश मामलों में अतिक्रमण करने वाले पडोस में ही हैं । (‘हिन्दू-मुसलमान भाई भाई’ कहने वाले इस विषय में चुप क्यों हैं ? – संपादक) कुछ मामलों में भूमाफिया सक्रिय हैं ।
३. काश्मीरी पंडित संघर्ष समिति के पदाधिकारी संदीप ने कहा कि, केवल हिन्दू ही घर छोडकर नहीं गए हैं । बहुत से सिख और मुसलमानों को भी पलायन करने के लिए बाध्य होना पडा था । उनकी संपत्ति भी पुन: वापस मिलनी चाहिए । (ऐसी मांग केवल हिन्दू ही कर सकते हैं । इससे हिन्दू धर्म की सीख का अद्वितीयत्व ध्यान में आता है ! – संपादक)
४. श्रीनगर के जिलाधिकारी मोहम्मद एजाज असद ने कहा कि, जिले में कुल ६६० शिकायतें मिली हैं । इनमे से ३९० शिकायतों को हल किया गया है । १६ मामलों में महसूली दस्तावेजों में फेरबदल कर अन्यों के नाम पर भूमि की है, ऐसा दिखाई दिया है ।