अमेरिकी सेना के पास ३ सहस्र ७५० अणु शस्त्र !
वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के विदेशमंत्री विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार ३० सितंबर, २०२० तक अमेरिकी सेना के पास ३ सहस्र ७५० अणु शस्त्र थे । इसके पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस प्रकार के आंकडे़ घोषित करने पर प्रतिबंध लगाया था । ट्रम्प की सत्ता जाने के बाद अब बायडेन प्रशासन ने अणु शस्त्रों की संख्या घोषित की । अणु शस्त्रों के स्टॉक की जानकारी में पारदर्शिता रखना आवश्यक होने का अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा ।
US reveals nuclear bomb numbers for 1st time in 4 years after Trump blackout https://t.co/NFgV8E1eQh
— Hindustan Times (@HindustanTimes) October 6, 2021
वर्ष १९६७ में रशिया के साथ हुए शीत युद्ध के बाद यह आंकडा सबसे कम है । शीत युद्ध के समय अमेरिका के पास कुल ३१ सहस्र २५५ अणु शस्त्र थे ।