चर्च , देवता का निवास स्थान होने से वह युद्ध का स्थान ना बने ! – केरल उच्च न्यायालय
‘ऑर्थोडॉक्स’ (पुराणमतवादी) चर्च और ‘जॅकोबाईट’ (फुटीर) चर्च के बीच गुटबाजी के मामले
‘मंदिरों में गलत काम होते हैं’, ‘व्यवस्थापन अच्छा नहीं’, ऐसा कारण देकर उनका सरकारीकरण करने वाले शासनकर्ता गुटबाजी होने वाले चर्च का सरकारीकरण करते नहीं, यह ध्यान में लें !– संपादक
तिरुवनंतपुरम् (केरल) – चर्च, देवता का निवास स्थान होने से वह युद्ध का स्थान ना बने । वहां होने वाली गुटबाजी पर नियंत्रण करना चाहिए, ऐसा विधान केरल उच्च न्यायालय ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए किया । संविधान का पालन करते हुए ‘आर्थोडॉक्स’ चर्च और ‘जॅकोबाईट’ चर्च के बीच गुटबाजी के कारण मलंकारा सीरियन ऑर्थोडॉक्स चर्च से संबंधित धार्मिक सेवाओं के समय पुलिस संरक्षण देना चाहिए, ऐसी मांग करने वाली याचिका पर न्यायालय ने उपरोक्त विधान किया ।
केरल हाईकोर्ट ने कहा: भगवान का निवास स्थान हैं चर्च, युद्ध की जगह न बनें और गुटबाजी पर रोक लगाएं#KeralaHC#keralahighcourthttps://t.co/O6r11Xolhi
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) October 6, 2021
न्यायालय ने कहा कि, मलंकारा सीरियन ऑर्थोडॉक्स चर्च से संबंधित सभी ने संविधान का पालन करना चाहिए । किसी भी आदेश का पालन करने के लिए चर्च में पुलिस या अन्य बलों को भेजने में हमें आनंद नहीं होगा; यदि हमें बाध्य किया गया, तो ऐसा आदेश देना पड़ सकता है ।