‘रामायण’ सीरियल में रावण की भूमिका को साकार रुप देने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन
कर्णावती (गुजरात) – दूरदर्शन के अत्यंत लोकप्रिय हिन्दी धारावाहिक ‘रामायण’ में रावण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का ५ अक्टूबर के दिन दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वे ८२ वर्ष के थे । पिछले कुछ वर्षों से वे अस्वस्थ थे । उनके निधन के विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ‘रामायण में श्रीराम की भूमिका करने वाले अरुण गोविल, लक्ष्मण की भूमिका करने वाले सुनील लाहिरी आदि ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजली अर्पित की । अरविंद त्रिवेदी भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव लडकर सांसद भी हुए थे । त्रिवेदी ने ३०० से अधिक हिन्दी और गुजराती चित्रपटों में काम किया है ।
Veteran actor #ArvindTrivedi, who played Raavan in popular TV show #Ramayan, passes away at 82.https://t.co/N5a4t60rXN
— Ahmedabad Times (@AhmedabadTimes) October 6, 2021