आरोपियों को हिरासत में लेने गई पुलिस पर धर्मांधों द्वारा पत्थर फेंके गए : ५ पुलिस घायल
९ धर्मांधों को हिरासत
|
नई दिल्ली – यहां के सीमापुरी क्षेत्र में आरोपियों को हिरासत में लेने गई पुलिस पर धर्मांधों ने पत्थर फेंकने की घटना हुई है । इसमें ५ पुलिसवाले घायल हो गए । इस मामले में पुलिस ने २ महिलाओं सहित ९ धर्मांधों और अन्य एक को हिरासत में लिया है । शाह आलम इस मांस विक्रेता पर गोली चलाकर भागे आरोपियों को खोजने के लिए पुलिस इस क्षेत्र में गई थी ।