पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र में शांति की बातें करता है ; किन्तु, उसके प्रधान मंत्री, ओसामा बिन लादेन का महिमामंडन करते हैं ! – संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को फटकारा
दुराग्रही पाकिस्तान पर चूंकि इस प्रकार के शाब्दिक फटकार का कोई परिणाम नहीं होता ; इसलिए, भारत उसे शस्त्रों की भाषा में सबक सिखाए और भारत को कष्ट देने वाले आतंकवाद की समस्या को सदा के लिए समाप्त करे ! – संपादक
न्यूयॉर्क (यू.एस.ए.) – “पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र में शांति और सुरक्षा के विषय में बात करता है ; किन्तु, वहां के प्रधानमंत्री, इमरान खान ने वैश्विक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को ‘शहीद’ कहा”, इन शब्दों में भारत ने एक बार पुन: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को फटकारा है । कुछ दिन पूर्व, भारत ने इसी तरह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी फटकारा था ।
Counsellor in India’s Permanent Mission to the U.N., A. Amarnath, said that #India does not need advice from a nation with a proven track record of illicit export of nuclear material and technology.https://t.co/X5w0ucnypp
— The Hindu (@the_hindu) October 5, 2021
संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि ए.अमरनाथ ने आगे कहा, कि वैश्विक आतंकवाद के केंद्र बिंदु के रूप में पाकिस्तान ने बार-बार अपने पडोसियों के विरुद्ध आतंकवाद का उपयोग किया है । उसे संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों की चिंता नहीं है । ऐसे बहुपक्षीय मंच पर मिथ्या प्रचार करने का प्रयत्न करने के कारण, पाकिस्तान निंदा का पात्र है ।