अदानी प्रतिष्ठान को श्रीलंका में ‘कंटेनर टर्मिनल’ (सामग्री भंडारण करने का बडा केंद्र) स्थापित करने के लिए अनुबंध प्राप्त !
चीन द्वारा बनाए जाने वाले बंदरगाह के पास ही होगा ‘टर्मिनल’ !
कोलंबो (श्रीलंका) – श्रीलंका के समुद्र में ‘कंटेनर टर्मिनल’ (सामग्री भंडारण करने का बडा केंद्र) स्थापित करने का ठेका भारत के अदानी प्रतिष्ठान को मिला है । श्रीलंका के ‘द श्रीलंका बंदरगाह प्राधिकरण’ द्वारा, इससे संबंधित अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं । विशेष बात है, कि चीन इस समय श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक बंदरगाह बना रहा है । इसके पास ही यह ‘टर्मिनल’ स्थापित किया जाएगा । अदानी प्रतिष्ठान इस टर्मिनल की स्थापना के लिए स्थानीय प्रतिष्ठान ‘जॉन कील्स’ के साथ काम करेगा ।
India gets strategic foothold in Sri Lanka port sector with Adani's $700-million WCT dealhttps://t.co/g0rTyOZ73K
— TIMES NOW (@TimesNow) October 1, 2021