पेट्रोल की भारी कमी से, ब्रिटेन में अराजकता की स्थिति !
लंदन (यू.के.) – ब्रिटेन इस समय ईंधन की भारी कमी का सामना कर रहा है । ब्रिटेन में करीब ९० प्रतिशत पेट्रोल पंपों में ईंधन समाप्त हो गया है । लोग पेट्रोल लेने के लिए भाग-दौड कर रहे हैं, जिससे पेट्रोल पंपों पर अराजकता मच गई है । ईंधन की कमी से, खाद्य पदार्थों की कमी हो गई है । आशंका है, कि इस ईंधन की कमी का प्रभाव ब्रिटिश अर्थव्यवस्था पर पडेगा ।
British fuel crisis leads to chaos, blocked roads as people throng to petrol pumps https://t.co/Lz0GJtrdKP
— Republic (@republic) September 27, 2021
ब्रिटेन में ईंधन की कमी का मुख्य कारण, ब्रेक्सिट (ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से बाहर होना) और ट्रक चालकों की कमी, बताया जाता है । इससे ब्रिटेन की आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई है । ईंधन की कमी को दूर करने के लिए लगभग १०,००० ट्रक चालकों की आवश्यकता है । इसके लिए, नए चालकों को प्रशिक्षण देने व और लाइसेंस देने की आवश्यकता है ।