नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र !
चंडीगढ : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है । उन्होंने कहा, ‘यद्यपि, मैंने प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया है, तो भी मैं कांग्रेस में रहूंगा ।’ सिद्धू ने इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भेजा है । उन्होंने कहा, ‘मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण की योजनाओं से कोई समझौता नहीं करूंगा ।’
#CongressComedy | Navjot Singh Sidhu resigns as Punjab Congress chief even as Amarinder Singh heads to Delhihttps://t.co/qh32fzYyyq
— Republic (@republic) September 28, 2021
सिद्धू स्थिर व्यक्ति नहीं हैं ! – कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच गत कुछ माह से वाद-विवाद चल रहा था । जिस कारण, कैप्टन अमरिंदर सिंह को त्यागपत्र देना पडा था । अब सिद्धू के त्यागपत्र पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, “मैंने आपसे कहा था, सिद्धू स्थिर व्यक्ति नहीं हैं और पंजाब राज्य के लिए उपयुक्त नहीं हैं ।”
I told you so…he is not a stable man and not fit for the border state of punjab.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 28, 2021