अलीगढ (उत्तर प्रदेश) के मदरसे में, ६ वर्ष के बच्चे को लोहे की जंजीर से बांधने की घटना उजागर !
प्रायः, यह सामने आया है, कि अधिकांश मदरसों में जिहादी आतंकवादी तैयार किए जाते हैं । अधिकांश मदरसों में बच्चों पर बलात्कार किए जाते हैं, बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है । ऐसी घटनाएं उजागर होने के कारण जनता को अपेक्षा है, कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा मदरसों को दिया जाने वाला करोडों रुपए का अनुदान स्थायी रूप से रोका जाएं ! – संपादक
अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – यहां के एक मदरसे में ६ वर्ष के बच्चे को लोहे की मोटी जंजीर से बांधने तथा ४ बच्चों के हाथों में हथकडी लगाए जाने का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो गया है । इसकी सूचना मिलने के पश्चात, पुलिस घटना की जांच कर रही है । उन्होंने मदरसा चालक फहीमुद्दीन को हिरासत में ले लिया है तथा उसकी जांच आरंभ की है । यह घटना अलीगढ के मोहल्ला लादिया इस क्षेत्र की है । स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मदरसे का मौलाना अत्यंत कठोर एवं क्रूर है । वह अनेक बार बच्चों की पिटाई भी करता है ।
बच्चों के पैरों में बंधी जंजीर का वीडियो हुआ वायरल, मदरसा संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया ! #Aligarh #CrimeNews #UPPolicehttps://t.co/V6wfiuTShu
— Zee News Crime (@ZeeNewsCrime) September 28, 2021