ग्वादर (पाकिस्तान) में बलूच संगठन के द्वारा मोहम्मद अली जीना की मूर्ति विस्फोटकों से की गई ध्वस्त !
पाकिस्तान की ओर से बलूच लोगों पर विगत ७४ वर्षों से किए गए अत्याचारों को देखा जाए, तो यह घटना बहुत ही छोटी है; परंतु उससे विश्व को इन लोगों पर किए गए अत्याचारों का संज्ञान लेना पडेगा ! – संपादक
ग्वादर (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के बलुचिस्तान प्रांत के ग्वादर शहर में बलुचिस्तान की स्वतंत्रता के लिए लडनेवाले संगठन के कार्यकर्ताआें ने पाक के संस्थापक मोहम्मद अली जीना की मूर्ति बम से ध्वस्त की । यह मूर्ति यहां के समुद्रतट पर लगाई गई थी । इसी वर्ष जून में यह मूर्ति स्थापित की गई थी । सामाजिक माध्यमों में इस मूर्ति के विस्फोट से पूर्व और विस्फोट के उपरांत के छायाचित्र प्रसारित हो रहे हैं । पाकिस्तान में प्रतिबंधित ‘बलोच रिपब्लिकन आर्मी’के प्रवक्ता बबगर बलोच ने ट्वीट कर इस विस्फोट का दायित्व स्वीकार किया है ।
Pakistan: Baloch freedom fighters blow up statue of Mohammad Ali Jinnah in Gwadarhttps://t.co/ShbVwrYixi
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 27, 2021
१. ग्वादर के उपायुक्त मेजर (सेवानिवृत्त) अब्दुल कबीर खान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक उच्चस्तरीय समिति इस घटना की जांच कर रही है । उन्होंने कहा कि जीना की मूर्ति को ध्वस्त करनेवाले लोग पर्यटक के रूप में इस परिसर में घुसे हुए थे । इस प्रकरण में अभीतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है; परंतु बहुत शीघ्र इसकी जांच पूरी की जाएगी ।
२. ऐसा बताया जा रहा है कि बलुचिस्तान को स्वतंत्रता प्रदानता की जाए और इस क्षेत्र में नागरिकों पर किए जानेवाले अत्याचार रोके जाएं; इसके लिए प्रस्थापित सरकार के विरोध में बलुची लोग संघर्ष कर रहे हैं और इसी के अंतर्गत इस मूर्ति को ध्वस्त किया गया है ।