कोलकाता में धर्मद्रोही हिन्दू चित्रकार द्वारा हिजाब धारण किए हुए श्री दुर्गादेवी का चित्र बनाकर घोर अपमान !
हिन्दुओं को धर्मशिक्षा न होने से और उनमें धर्माभिमान न होने से वे इस प्रकार के काम करते हैं, यह हिन्दुओं के लिए लज्जास्पद ! हिन्दू राष्ट्र में प्रत्येक हिन्दू को धर्मशिक्षा दी जाएगी ! – संपादक |
कोलकाता (बंगाल) – यहां के चित्रकार सनातन डिंडा ने श्री दुर्गादेवी का चित्र बनाकर उसमें देवी को हिजाब धारण किए हुए दिखाया है । इस चित्र के नीचे उसने लिखा है, ‘मां आ रही हैं’ । नवरात्रि की पृष्ठभूमि पर उसने यह चित्र बनाया है । सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया जा रहा है ।