आज किसान संगठनों का ‘भारत बंद !’
अनेक राजनीतिक पार्टियों और सरकार का ‘बंद’ को समर्थन
‘बंद का पालन करना अर्थात् देश के अरबों रुपयों की हानि करना है ! ‘बंद’ का आवाहन करने वाला ऐसा संगठन और उसको समर्थन देने वाली राजनीतिक पार्टियों पर देश की हानि करने के लिए प्रतिबंध लगाना चाहिए ! – संपादक
नई दिल्ली – केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों ने २७ सितंबर के दिन ‘भारत बंद’ का आवाहन किया है । कुल ४० संगठनों ने यह आवाहन किया है । सुबह ६ से दोपहर ४ बजे तक यह ‘बंद’ रहेगा । इस ‘बंद’ से आपातकालीन सेवाओं को बहाल रखा गया है । पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस ‘बंद’ का समर्थन किया है, साथ ही काँग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा, आंध्रप्रदेश सरकार, तृणमूल काँग्रेस, माकपा, जनता दल (संयुक्त) तमिलनाडू की सत्ताधारी द्रमुक (द्रविड मुन्नेत्र कडगम – द्रविड प्रगति संघ) ने समर्थन दिया है ।
Farmers Hold Rally In Panipat Today Against Agricultural Laws, Announce #BharatBandh On Monday#FarmersProtesthttps://t.co/zCFKV6jhtQ
— ABP LIVE (@abplivenews) September 26, 2021