पाक आतंकवादियों का पालन पोषण करता है और लादेन को शहीद कहता है !
|
पाक व्याप्त काश्मीर मुक्त करने की मांग पर पाक ने यदि मुक्त नहीं किया, तो भारत को सैनिक कार्यवाही करके ही उसे मुक्त करना पडेगा ! – संपादक
नई दिल्ली – आतंकवादियों को प्रोत्साहन और सहायता करने का पाकिस्तान का इतिहास संयुक्त राष्ट्रों के सदस्य देशों को ज्ञात है । विशेषता यह है कि इसका पाकिस्तान की नीति में भी समावेश है । पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्रों के व्यासपीठ का प्रयोग हमेशा ही भारत के विरोध में झूठ बोलने के लिए और विश्व का ध्यान दूसरी ओर मोडने के लिए किया है । यह पाकिस्तान ने पहली बार नहीं किया है । आतंकवादी पाकिस्तान में खुलेआम घूमते हैं, ओसामा बिन लादेन को भी पाकिस्तान ने आश्रय दिया था । पाकिस्तान ओसामा बिन लादेन का उसके देश में ‘शहीद’ के समान उल्लेख करता है । पाकिस्तान में आतंकवादी बिना रोकटोक के रहते हैं; लेकिन सामान्य नागरिक विशेष रुप से अल्पसंख्यकों की स्थिति अत्यंत विकट है, ऐसे शब्दों में भारत ने पाक को संयुक्त राष्ट्रों की महासभा में फटकार लगाई । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्रों की महासभा को संबोधित करते हुए काश्मीर विषय के सूत्र रखते हुए ‘दक्षिण एशिया में हमेशा के लिए शांति जम्मू-काश्मीर विवाद के निराकरण पर निर्भर है’, ऐसा कहा था । इसका भारत की संयुक्त राष्ट्र की महासचिव स्नेहा दूबे ने उपरोक्त शब्दों में उत्तर दिया । ‘अवैध ढंग से हथियाये गए पाक व्याप्त काश्मीर का हिस्सा तत्काल खाली करें’, ऐसा भी दूबे ने पाक को कठोरता से बताया । सोशल मीडिया पर भारत की इस भूमिका की प्रशंसा हो रही है ।
संयुक्त राष्ट्रों की महासभा को संबोधित करते हुए इमरान खान ने भारत पर कुछ गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि, अमेरिका में ११ सितंबर, २००१ के आक्रमण के बाद विश्व के दक्षिणपंथी विचारधारा वालों ने मुसलमानों पर आक्रमण करने चालू किए । (यदि ऐसे आक्रमण होते होंगे, तो क्यों हो रहे हैं, इसका विचार इमरान खान क्यों नहीं करते ? – संपादक) इसका सबसे बडा परिणाम भारत देश में देखने को मिला । भारत में रा.स्व. संघ और भाजपा मुसलमानों को टार्गेट कर रही है । (पाक में हिन्दुओं पर पिछले ७४ वर्षों में कौन सी विचारधारा के लोग आक्रमण कर उनका वंशसंहार कर रहे हैं, यह इमरान खान कब बताएंगे ? पाक में हिन्दुओं ने कभी भी मुसलमानों पर आक्रमण करने की घटना ना होते हुए भी हिन्दुओं पर और उनके मंदिरों पर आक्रमण क्यों होते हैं ? हिन्दुओं की लड़कियों का अपहरण, धर्मांतरण और बलपूर्वक विवाह क्यों करा दिया जाता है, यह इमरान खान कब बताएंगे ? – संपादक) मुसलमानों में भेदभाव किया जाता है । भारत ने एकतरफा कदम उठाकर काश्मीर पर बलपूर्वक नियंत्रण रखा है । (‘चोरी तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी’, इस आदत के पाक के प्रधानमंत्री ! – संपादक)