हिन्दुत्वनिष्ठ नेता प्रीत सिंह की प्रतिभूति (जमानत) स्वीकृत !

दिल्ली के जंतर मंतर पर हुए आंदोलन में कथित रूप से आपत्तिजनक नारेबाजी करने का प्रकरण !

नई दिल्ली – यहां के जंतर मंतर पर अगस्त माह में हुए ‘भारत जोडो आंदोलन’ के समय मुसलमानों के विरुद्ध कथित रूप से आपत्तिजनक नारेबाजी करने के आरोप में बंदी बनाए गए, ‘सेव इंडिया फाउंडेशन’ के अध्यक्ष प्रीत सिंह को प्रतिभूति पर मुक्त कर दिया गया है । न्यायालय ने सिंह के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन के तर्कवाद के पश्चात जमानत दे दी ।

लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिन्दू राष्ट्र की मांग अनुचित नहीं है !

गत सुनवाई में प्रीत सिंह ने कहा था, कि उनके द्वारा की गई हिन्दू राष्ट्र की मांग उचित है । उन्होंने कहा था कि, “भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिन्दू राष्ट्र की मांग धर्मों के मध्य शत्रुता को प्रोत्साहन देने जैसी नहीं है । इसलिए, मैं अपनी मांग पर अडिग हूं । यदि न्यायालय को यह अनुचित लगता है, तो मैं प्रतिभूति नहीं मांगूंगा ।”