महंत नरेंद्र गिरि की दम घुटने से मृत्यु
प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) – अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की ५ डॉक्टरों द्वारा किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मृत्यु दम घुटने से हुई है । उनके गले पर फांसी का निशान और ‘वी’ आकार मिला है । इस आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है । पुलिस ने आद्या प्रसाद तिवारी और उसके लड़के संदीप तिवारी को हिरासत में लेकर न्यायालय में उपस्थित करने के बाद दोनों को १४ दिनों की न्यायायिक हिरासत की सजा सुनाई है ।
The postmortem report of Mahant Narendra Giri has reportedly indicated that the possible cause of death was suffocation.https://t.co/soysaXpWD9
— News18.com (@news18dotcom) September 22, 2021
महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को दी गई भू समाधि !
महंत नरेंद्र गिरि के मृतदेह का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके पार्थिव को साधुओं को सौंपा गया । इसके बार विधिपूर्वक उनको प्रयागराज के बाघंबरी मठ में भू समाधि दी गई । इसके पूर्व उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई । उनके पार्थिव को गंगा नदी के किनारे ले जाकर उसे स्नान कराया गया । बाद में यहां के लेटे हनुमानजी मंदिर की परिक्रमा करने के बाद अंतिम यात्रा दोपहर में मठ पहुंची । इसके बाद बडी़ संख्या में उपस्थित संत, महंत, साधु इनके हाथों से उन्हें भू समाधि दी गई ।