कैप्टन अमरिन्दर सिंह के अनेक अयोग्य कार्यों की मुझे जानकारी है, किन्तु मैं उजागर नहीं करूंगा ! – पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक मोहम्मद मुस्तफा
यदि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अयोग्य काम किये हैं और मुस्तफा उनको उजागर नहीं कर रहे हैं, तो मुस्तफा के विरोध में कार्रवाई होनी चाहिए और उनसे सभी तथ्य उगलवाने चाहिए । कैप्टन सिंह जब मुख्यमंत्री थे, तब यदि उन्होंने राज्य और देश के संदर्भ में कुछ भी अयोग्य किया है और मुस्तफा ने जानबूझकर इसे दबाया है, तो दोनों के विरोध में कार्रवाई होनी चाहिए ! – संपादक
जालंधर (पंजाब) – “मेरे पास आपके द्वारा किए गए अयोग्य कार्यों की एक लंबी सूची है, किन्तु, मैंने अभी तक राहुल गांधी को इसके संबंध में नहीं बताया है, क्योंकि, मैंने आपसे वादा किया था ।” पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को इंगित करते हुए ट्वीट किया । कैप्टन सिंह के पद त्याग के उपरांत, नवजोत सिंह सिद्धू की आलोचना करते हुए कहा था कि, सिद्धू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख बाजवा से मित्रता है । यदि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो यह भारत की सुरक्षा के लिए घातक हो सकता है, उन्होंने आरोप लगाया । मुस्तफा ने इसके प्रत्युत्तर में उपरोक्त ट्वीट किया ।
Punjab: Capt Amranider Singh's traitor remark attack on Gandhis, says Navjot Singh Sidhu's advisor Mohammad Mustafa https://t.co/5quzqIK2FU
— TOIChandigarh (@TOIChandigarh) September 20, 2021
मोहम्मद मुस्तफा ने कैप्टन सिंह पर एक महिला, जो १४ वर्षों से आई.एस.आई. हस्तक थी, के साथ रहने का आरोप लगाया । (यदि अमरिंदर सिंह १४ वर्ष से पाकिस्तान के हस्तक के साथ थे एवं मुस्तफा को इसकी जानकारी होने पर भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, तो उन दोनों पर देशद्रोह का अभियोग लगाया जाना चाहिए ! – संपादक) । उसने अनेक बार पंजाब सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप किया था । ‘मेरा मुंह न खुलवाएं’, ऐसी धमकी भी मुस्तफा ने दी (ऐसी धमकियां देकर अनुचित कार्यों को दबाने वाले पूर्व पुलिस अधिकारी को कारावास होना चाहिए ! – संपादक) ।