अयोध्या के श्रीराम मंदिर की नींव तैयार !
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे श्रीराम मंदिर के निर्माण का प्रथम चरण पूर्ण हो गया है । श्रीराम मंदिर की नींव तैयार हो चुकी है । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने बताया कि, मंदिर का दूसरा चरण दो महीने में पूर्ण किया जाएगा । चंपत राय ने कहा, कि श्रीराम मंदिर ३६० फीट लंबा, २३५ फीट चौडा एवं १६२ फीट ऊंचा होगा । मंदिर ३ मंजिला होगा । भूतल पर १६०, प्रथम मंजिल पर १३२ एवं दूसरी मंजिल पर ७४ स्तंभ होंगे । मंदिर में, एक मुख्य शिखर तथा ५ उप-शिखर एवं समान संख्या में मंडप होंगे । इसके अतिरिक्त, एक मुख्य द्वार के साथ ११ उप द्वार होंगे । जब संपूर्ण मंदिर बन जाएगा, तब उसका क्षेत्र २.७५ एकड तथा मंदिर के संपूर्ण परिसर ६.५ एकड का क्षेत्र होगा । श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पास लगभग १०० एकड क्षेत्र का परिसर उपलब्ध है । मंदिर के निर्माण के लिए, संपूर्ण देश से रामभक्तों ने अनुमानित ४ सहस्र करोड रुपए दान दिए हैं । इसमें प्रति माह १५ लाख रुपये की वृद्धि हो रही है ।
#RamTemple trust member Anil Misha said an aft will now be built on this. That will be topped by a plinth made out of about 4 lakh cubic feet of pink stone from #Mirzapur #Ayodhya https://t.co/pfnJUjDLNY
— India TV (@indiatvnews) September 16, 2021