बेंगलुरु में मुसलमान महिला बैंक अधिकारी की पिटाई करने वाले दो धर्मांध बंदी !
दोपहिया वाहन पर सहकर्मी पुरुष अधिकारी के साथ घर जाने पर आपत्ति जता कर की पिटाई !
हिन्दुओं को तालिबानी एवं असहिष्णु कहने वाले, ऐसी घटनाओं पर चुप क्यों रहते हैं ? – संपादक
बेंगलुरु (कर्नाटक) : यहां एक मुसलमान महिला बैंक अधिकारी एवं उसके सहयोगी अधिकारी की पिटाई के प्रकरण में, पुलिस ने दो धर्मांधों को बंदी बनाया है ।
Karnataka: Muslim mob assaults Hindu man for riding with a Muslim woman, two arrested by Bengaluru Policehttps://t.co/ZEh4bGiwCw
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 19, 2021
एक ३५ वर्षीय महिला अधिकारी को (कार्यालयीन) काम के कारण विलंब हो गया था, इसलिए, उसका सहयोगी उसे दोपहिया वाहन पर घर छोडने गया था । इस महिला ने बुर्का पहना हुआ था । तब एक दोपहिया वाहन पर आए दो धर्मांधों ने इन अधिकारियों को रोका एवं पुरुष अधिकारी के साथ जाने के लिए महिला अधिकारी पर आपत्ति जताई । साथ ही, महिला से उसके पति का मोबाइल क्रमांक लिया एवं उसे इसकी जानकारी दी । तब पति ने बताया, कि वह यह घटना जानता है एवं पुरुष अधिकारी से उसका परिचय है । फिर भी, इन दो धर्मांधों ने महिला एवं उसके पुरुष सहयोगी की पिटाई की । महिला को उसी स्तिथि में रिक्शे से घर भेज दिया । इस घटना का एक सीसीटीवी में चित्रीकरण हो गया । तत्पश्चात, उसका वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ ।