धर्मांध आतंकियों को वर्ष १९९३ की भांति शृंखलाबद्ध बम विस्फोट करने थे !

बंदी बनाए गए ६ आतंकियों की पूछताछ में चौंकानेवाली जानकारी उजागर !

स्वतंत्रता के ७४ वर्ष उपरांत भी जिहादी आतंकवाद को नष्ट न करने का यह परिणाम ; अभी तक के राजकर्ताओं के लिए लज्जाप्रद !- संपादक

बंदी बनाए गए ६ आतंकि

नई दिल्ली – दिल्ली पुलिस के विशेष दल द्वारा हाल ही में बंदी बनाए गए ६ आतंकियों की पूछताछ में, इन धर्मांध आतंकियों को वर्ष १९९३ की भांति शृंखलाबद्ध बम विस्फोट करने थे ; यह चौंकानेवाली जानकारी सामने आई है । जान मोहम्मद अली शेख उपाख्य समीर (आयु ४७ वर्ष), उस्मान (आयु २२ वर्ष), मूलचंद (आयु ४७ वर्ष), जीशान कामर (आयु २८ वर्ष), मोहम्मद अबू बकर (आयु २३ वर्ष) एवं मोहम्मद आमिर जावेद (आयु ३१ वर्ष) ये बंदी बनाए गए ६ आतंकियों के नाम हैं । इनमें से, जान मोहम्मद अली मुंबई के धारावी का निवासी है । उसके रेल से मुंबई सेंट्रल से दिल्ली जाते समय, उसे कोटा में बंदी बनाया गया । पुलिस ने उनसे बम विस्फोट कराने हेतु लाए जा रहे १.५ किलो विस्फोटक भी जब्त किए हैं । इन आतंकियों बंदी बनाए जाने के कारण एक बडे घातक षड्यंत्र को तोड डाला गया है ।