काबुल में बंदूक की धमकी दिखाकर भारतीय व्यापारी का अपहरण
तालिबानी राज्य में इससे अलग क्या होगा ? तालिबान का समर्थन करने वाले भारत के तालिबान प्रेमी अब इस विषय में मुंह खोलेंगे क्या ?- संपादक
काबुल (अफगानिस्तान) – यहां बंदूक की धमकी दिखाकर अफगानी वंश के ५० वर्षीय भारतीय नागरिक बंसरीलाल अलेन्डेह का उनकी दुकान से अपहरण किया गया है । ‘इंडियन वर्ल्ड फोरम’ के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है । बंसरीलाल का परिवार दिल्ली में रहता है ।
अफगान मूल के सिख नागरिक का अपहरण, काबुल में फार्मा की दुकान चलाते हैं बंसरी | @Geeta_Mohan https://t.co/iCyZrQEMUn
— AajTak (@aajtak) September 15, 2021
बंसरीलाल औषधि उत्पादन के व्यापारी हैं और इस घटना के समय वे अपने कर्मचारी के साथ दुकान में व्यस्त थे । बंसरीलाल का उनके कर्मचारी के साथ अपहरण किया गया था; लेकिन उनका कर्मचारी भागने में सफल हो गया। अपहरणकर्ताओं ने बंसरी लाल को बर्बरता से मारा । स्थानीय जांच विभाग ने इस संबंध में गुनाह प्रविष्ट किया है ।