१५ सितंबर तक लिंगायत पंचमसाली समाज को आरक्षण नहीं दिया तो आंदोलन करेंगे ! – पंचमसाली पीठ के स्वामी बसव जय मृत्युंजय की चेतावनी
स्वतंत्रता के पश्चात केवल १० वर्ष के लिए ही आरक्षण दिया जाना चाहिए, ऐसा संविधान के निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ने कहा था । यह सूत्र सभी को ही ध्यान में रखना आवश्यक ! – संपादक
कलबुर्गी (कर्नाटक) – यहां के पंचमसाली पीठ के स्वामी बसव जय मृत्युंजय ने राज्य सरकार से लिंगायत पंचमसाली समुदाय को १५ सितंबर तक आरक्षण देने की मांग की है । उन्होंने चेतावनी दी है, कि यह मांग स्वीकृत नहीं होने पर वे १ अक्टूबर से सत्याग्रह आरंभ करेंगे ।
मृत्युंजय स्वामी ने कहा कि, “इस मांग के लिए इसी वर्ष जनवरी में आंदोलन किया गया था । तब भूतपूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने ‘१५ सितंबर के पूर्व आरक्षण देने का’ आश्वासन दिया था । उस समय वर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया था । इसलिए, मैं मुख्यमंत्री बोम्मई से १५ सितंबर तक आरक्षण देने की घोषणा करने का अनुरोध करता हूं ।”